देवली:-(बृजेश भारद्वाज)। कृषि विज्ञान केंद्र वनस्थली विद्यापीठ द्वारा आयोजित भारत सरकार के सहयोग से कृषि विभाग राजस्थान के विकसित कृषि संकल्प अभियान के तहत ग्राम पंचायत चांदली में खरीफ फसलों की बुवाई में उपचार तथा कीटों के बारे में जानकारी दी गई ।
डॉ प्रीति वर्मा गृह विज्ञान वैज्ञानिक द्वारा पोषण वाटिका, प्राकृतिक खेती की जानकारी दी गई एवं डॉक्टर संदीप कुमार चौधरी पौध संरक्षण वैज्ञानिक द्वारा विभिन्न फसलों में लगने वाले कीट व्याधियों के उपचार एवं बचाव की जानकारी दी एवं डॉ.अमीना मीणा कृषि अधिकारी दूनी ने कृषि विभाग की विभिन्न सब्सिडी योजनाएं तारबंदी फॉर्म पौंड कृषि यंत्र पाइप लाइन,गोवर्धन जैविक इकाई एवं जैविक उर्वरक और जैविक उत्पादों की संपूर्ण जानकारी दी रामनारायण गुर्जर तकनीकी सहायक ने कृषि नवाचार की जानकारी दी।
सहायक कृषि अधिकारी निवारिया शंकर सोयल ने, खरीफ़ फसलें , ग्रीष्मकालीन गहरी जुताई, बीजोंपचार की जानकारी दी। इस मौके पर वार्ड पंच कतूडी देवी , कृषि पर्यवेक्षक मुकेश कुमार खींची, राजवीर सिंह हाडा, घीसालाल बलाई, नरेंद्र नागर कृषि सांवरिया माली अन्य किसान उपस्थित रहें।