कौशल विकास एवं अभिरुचि शिविर में पेंटिंग प्रतियोगिता…..
देवली:-(बृजेश भारद्वाज)। राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड स्थानीय संघ देवली के तत्वावधान में चल रहे कौशल विकास एवं अभिरुचि शिविर में बच्चों ने प्लास्टिक हटाओ पर्यावरण बचाओ विषय पर चित्रकला प्रतियोगिता में भाग लिया। स्थानीय संघ के सह सचिव अनिल गौतम ने बताया कि पर्यावरण संरक्षण के विषय पर जूनियर और सीनियर वर्ग में रखी गई इस पेंटिंग प्रतियोगिता में सभी बच्चों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया जिसमें विभिन्न तरह के पर्यावरण संरक्षण के उपाय और प्लास्टिक की थैलियों और सिंगल यूज़ प्लास्टिक को अपने जीवन से हटाने के संकल्प सहित अनेक सुनहरी चित्रकारियां बच्चों द्वारा बनाई गई और सुंदर संदेश दिए गए ।
प्रतियोगिता की समाप्ति पर स्थानीय संघ के सचिव द्वारका प्रसाद प्रजापत ने विजेताओं के नाम घोषित किए जिसमें जूनियर वर्ग में प्रथम स्थान पर मानवी साहू द्वितीय स्थान पर प्रगति पांचाल ,तृतीय स्थान पर लवी पांचाल रहे , इसी तरह सीनियर वर्ग में प्रथम अनुषा साहू,द्वितीय जयदीप पांचाल व निविशा साहू ,तृतीय स्थान पर आरिका माहेश्वरी रही। प्रतियोगिता में मुकेश प्रजापत , अनीता वर्मा, सुरभि अग्रवाल ,भावना शर्मा ने निर्णायक की भूमिका निभाई । इस अवसर पर प्रशिक्षक खेमराज मीणा,पप्पूलाल,शिशुपाल चौधरी,शंकर लाल, अल्का बंसल मौजूद रहे ।