देवली:-(बृजेश भारद्वाज)। देवली शहर सहित आसपास के इलाके में सोमवार व मंगलवार को पूरे दिन रिमझिम बारिश का दौर जारी रहा, वहीं शाम को करीबन आधा घंटे तक तेज बारिश होती रही। मानसून की पहली बरसात ने ही नगर पालिका देवली की सफाई व्यवस्था की पोल खोल कर रख दी। बस स्टैंड परिसर में फैले कीचड़ से आवागमन वाली सवारियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा, वहीं बसों में यात्रा कर रही सवारियों को पानी पेशाब के लिए नीचे उतरने पर भारी समस्या का सामना करना पड़ा।
इसी प्रकार शहर के कई मोहल्ले जलमग्न हो गए। मूसलाधार बारिश से शहर की जनता, कॉलोनी, तेली मोहल्ला, घोसी मोहल्ला गांधी कमर्शियल योजना परिसर समेत कई निचले इलाकों में कुछ घंटे के लिए पानी का भराव हो गया। तहसील स्थित नियंत्रण कक्ष की सूचना के अनुसार 24 घंटों में 36 मिमी यानी 1.42 इंच बारिश दर्ज की गई। अब तक कुल 68 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई है। बारिश शुरू होते किसान बुवाई, हंकाई व जुताई में लग गए।


