देवलीः-(बृजेश भारद्वाज)। थाना देवली के नेतृत्व में अवैध खनन/परिवहन के प्रकरण में वांछित आरोपी की तलाश हेतु थाना हाजा पर विशेष टीम का गठन किया गया। पुलिस ने बताया कि 30.09.2024 को पुलिस थाना देवली के सहायक उप निरीक्षक दिलीप सिंह मय जाप्ता के शाम 6 बजे क्षेत्र में गश्त व निगरानी बदमाशान हेतु रवाना हुए। गश्त के दौरान समय करीब 7.30 बजे दोलता मोड़, देवली पर एक महिंद्रा ट्रैक्टर ट्रॉली बिसलपुर रोड से आते हुए दिखाई दिया।
पुलिस द्वारा ट्रैक्टर-ट्रॉली को रुकवाकर चैक किया तो ट्रोली में बजरी भरी हुई थी चालक के पास उक्त बजरी का रॉयल्टी रवन्ना के बारे में पुछताछ की तो नही होना बताया। ट्रेक्टर ट्रोली मय अवैध बजरी को जब्त किया गया व चालक रमेश पुत्र गोपाल, जाति कीर, उम्र 19 वर्ष, निवासी बालापुरा, थाना पंडेर को गिरफ्तार कर भारतीय न्याय संहिता 2023 की धारा 303 (2) व खनिज (विकास और विनियमन) अधिनियम 1957 की धारा 4/21 के अंतर्गत प्रकरण पंजिबद्ध कर जांच प्रारम्भ की गई। प्रकरण में वाहन स्वामी युवराज सिंह पुत्र राजपाल मीणा उम्र 24 साल निवासी भीवंडावास थाना देवली जिला टोंक की गिरफ्तारी हेतु एक विशेष टीम का गठन किया गया। टीम द्वारा तकनीकी विश्लेषण के आधार पर भीवडावास, सरसिया, जहाजपुर, व भीलवाड़ा के संभावित ठिकानों पर दबिश दी गई।
अभियुक्त अत्यंत शातिर प्रवृत्ति का होने से लगातार अपना ठिकाना बदलता रहा। तथा मोबाईल फोन का उपयोग नही कर रहा था। जिससे अभियुक्त पहुंच से दूर था। दिनांक 27.06.2025 को मुखबीर खास से जानकारी प्राप्त हुई कि आरोपी युवराज सिंह ग्राम सरसिया में अपनी रिश्तेदारी में आया हुआ है। इस सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए गठित टीम को मौके पर भेजा गया। जहां आरोपी युवराज सिंह को डिटेन कर थाना देवली लाया गया। अभियुक्त युवराज सिंह से बाद अनुसंधान गिरफ्तार किया गया।