देवली:-(बृजेश भारद्वाज)। देवली-उनियारा विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस पार्टी ने संगठन सशक्तिकरण के लिए एक बैठक आयोजित की है।
यह बैठक 29 जून शाम 4:30 बजे कांग्रेस कमेटी कार्यालय पेट्रोल पंप चौराहा देवली पर होगी। नगर अध्यक्ष सौरभ जिंदल ने बताया कि बैठक में लोकसभा सांसद हरिशचंद्र मीणा, जिला प्रभारी और आमेर विधायक प्रशांत शर्मा, कांग्रेस नेता कस्तूर चंद्र मीणा, विधानसभा प्रभारी कविता गुर्जर और जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष हरिभाई बैरवा शामिल होंगे। बैठक में देवली उनियारा विधानसभा क्षेत्र के सभी पार्टी पदाधिकारी, ब्लॉक अध्यक्ष, मंडल अध्यक्ष, इकाई अध्यक्ष, वर्तमान और पूर्व पार्षद और सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं की उपस्थिति आवश्यक रूप से अनिवार्य रखी गई है।