देवली:-(बृजेश भारद्वाज)। देवली में अब एस.एम.एस. जयपुर के न्यूरो सर्जन की सेवाएँ उपलब्ध होंगी। डॉ. राघव जिन्दल, जो एम.एस. एम.च. (न्यूरोसर्जरी) में गोल्ड मेडलिस्ट हैं और एस.एम.एस. मेडिकल कॉलेज, जयपुर में सहायक प्रोफेसर हैं, हर माह के प्रत्येक शुक्रवार को प्रातः 10 बजे से 4 बजे तक देवली में अपनी सेवाएँ देंगे।

*उपलब्ध सेवाएँ*
डॉ. राघव जिन्दल ब्रेन और स्पाइन ट्यूमर सर्जरी, एन्युरिज्म सर्जरी, स्लिप डिस्क, साइटिका, सिर और स्पाइन ट्रॉमा, सिर दर्द (माइग्रेन), गर्दन और कमर दर्द, दिमागी बुखार और दिमाग में पानी भरने जैसी बीमारियों का इलाज करेंगे। इसके अलावा, वह दिमाग में खून का बहना, दिमाग में खून का थक्का जमना, लकवा, नसों की बीमारियां, हाथ पैरों में कमजोरी, मिर्गी आना और अन्य तंत्रिकागत समस्याओं का भी इलाज करेंगे।

*रियायती दरों पर टेस्ट*
डॉ. राघव जिन्दल की सेवाओं के साथ-साथ सी.टी. स्कैन, सोनोग्राफी, ई.सी.जी. और ब्लड टेस्ट भी रियायती दरों पर उपलब्ध होंगे।



