देवली:-(बृजेश भारद्वाज)। देवली अभिभाषण संघ के द्वारा अध्यक्ष रामधन चौधरी की अध्यक्षता व सभी अधिवक्ताओ की उपस्थिती मे जनरल मीटिंग का आयोजन करके प्रस्ताव लिया गया है की एसडीओ कोर्ट में व्याप्त भ्रष्टाचार के विरुद्ध बार संघ देवली ने एसडीओ कोर्ट का बहिष्कार करने का निर्णय लिया गया है
जब तक देवली एसडीओ एवं SDO कोर्ट के रीडर और पी.ए. सहित भ्रष्टाचार में लिप्त कर्मचारियों का ट्रांसफर नहीं हो जाता है तब तक एसडीओ कोर्ट का पूर्णतया बहिष्कार किया जाएगा। अध्यक्ष ने साफ तौर पर कहा है की कोई भी अधिवक्ता एसडीओ कोर्ट की तरफ भी ना जाये। अगर कोई अधिवक्ता कोर्ट की तरफ भी जाता है तो उसके खिलाफ बार संघ के द्वारा अनुशासनात्मक कार्रवाई की जायेगी।