देवली:-(बृजेश भारद्वाज)। सोमवार को ए सी बी ई ओ प्रथम रामराय मीना ने शाला संबलन एवं प्रवेशोत्सव , वृक्षारोपण एवं विद्यालयों शैक्षणिक एवं सहशैक्षणिक गतिविधियों, साफ सफाई एम डी एम एवं शिक्षण कार्य का निरीक्षण polyada पंचायत के जी पी एस dhandholi , यू पी एस सिरोही विद्यालयों का निरीक्षण कर आवश्यक सुधारात्मक निर्देश दिए
प्रतिदिन गृह कार्य देकर नियमित जांच करने एवं अभिभावकों से विद्यार्थियों की शैक्षणिक प्रगति हेतु संपर्क के निर्देश दिए वही मौसमी बीमारियों से बचाव एवं सुरक्षा हेतु जानकारी दी एम डी एम की नियमित मॉनिटरिंग करते हुए साफ सफाई का पूर्ण ध्यान रखने हेतु अध्यापकों को विशेष निर्देश दिए। प्रतिदिन चखकर ही एम डी एम विद्यार्थियों को खिलाने के निर्देश दिए। प्रतिदिन वर्क बुक्स हल कर शिक्षकों द्वारा जांच कर सुधार करवाने हेतु निर्देशित किया गया। संस्था प्रधानों को विद्यालय की समस्त गतिविधियों की मॉनिटरिंग हेतु पाबंद किया।


