देवली:-(बृजेश भारद्वाज)। माहे मोहर्रम का चांद नज़र आने पर इस्लामिक नव वर्ष हिजरी 1447 शुरू हुआ। मोमिन भाईयो ने एक दूसरे को नूतन वर्ष शुरू होने की बधाईयां दी। आज से आशुरा के दस दिनों के रोज़े (व्रत) रखे जाएंगे 6 जुलाई को हज़रत इमाम हसन हुसैन की शहादत के पर्व पर देवली शहर सहित पूरे उपखंड में ताजिये निकाले जाएंगे। उक्त जानकारी समाज के प्रवक्ता शमी मोहम्मद इदरीस हारून अंसारी द्वारा दी गई है।






