देवली:-(बृजेश भारद्वाज)। राजमहल बोटून्दा ग्राम के बीच बने बनास नदी के रपटे पर पानी के बहाव के बीच फंसी जिंदगियों को जेसीबी की सहायता से सुरक्षित बचा लिया गया।
पूर्व प्रधान व वर्तमान सरपंच बोटून्दा शीला मीणा के पति समाजसेवी व युवा नेता राजकुमार मीणा के दिशा निर्देश पर इनकी जेसीबी लेकर ड्राइवर मुकेश कुमार गुर्जर तुरंत मौके पर पहुचा व बहुत प्रयास के बाद पुरे रौद्र रूप से बहते हुए पानी मे ट्रैक्टर ट्राली सहित बहते दो युवकों की जान बचाई। जहाँ राजकुमार मीणा का उक्त युवकों ने धन्यवाद देकर आभार जताया।वही मीणा ने कहा कि इंसानियत से बड़ा कोई धर्म नही है। जब भी किसी को मौका मिले मुसीबत में फसे लोगो की मदद करनी चाइये। यही ईस्वर की सच्ची पूजा है।




