देवली/दूनी:-(बृजेश भारद्वाज)। तहसील कार्यालय दूनी में बुधवार को नए तहसीलदार विनोद शर्मा ने विधिवत कार्यभार ग्रहण किया। कार्यभार ग्रहण करते ही स्थानीय ब्राह्मण समाज ने उनका गुरुवार को गर्मजोशी से स्वागत कर अभिनंदन किया। इस अवसर पर समाज के कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

माला व साफा पहनाकर किया अभिनंदन…..
स्वागत कार्यक्रम में ब्राह्मण समाज दूनी की ओर से सत्यनारायण तिवाड़ी, बाबूलाल राजोरा, श्यामसुंदर तिवाड़ी, अनिल शर्मा और राजस्थान पुजारी महासंघ के प्रदेश मंत्री और विप्र फाउण्डेशन जिला सचिव व भाजपा दूनी देहात मंडल अध्यक्षअतुल पाराशर, प्रहलाद तिवाडी, दीपक राजोरा, ने तहसीलदार को माला पहनाकर एवं परंपरागत साफा बांधकर सम्मानित किया। इस अवसर पर तहसीलदार विनोद शर्मा ने सभी का आभार जताते हुए कहा कि उनकी प्राथमिकता क्षेत्र की जनता को पारदर्शी और न्यायसंगत प्रशासन देना है। उन्होंने कहा कि कोई भी नागरिक अपनी समस्या लेकर बेहिचक तहसील कार्यालय आ सकता है, यहाँ सभी को समान रूप से सुना जाएगा।

समाजजनों ने जताई उम्मीद……
ब्राह्मण समाज के प्रतिनिधियों ने कहा कि तहसीलदार विनोद शर्मा का स्वभाव मिलनसार और संवेदनशील है। ऐसे अधिकारी के आने से क्षेत्र में राजस्व कार्यों की गति बढ़ेगी और आमजन की समस्याओं का समय पर समाधान संभव होगा। किसानों, गरीबों और जरूरतमंदों के कार्यों को प्राथमिकता देने से स्थानीय स्तर पर लोगों का प्रशासन पर भरोसा और मजबूत होगा।

पूर्व अनुभव व कार्यशैली….
विनोद शर्मा प्रशासनिक सेवा में अपने लंबे अनुभव के लिए जाने जाते हैं। इससे पहले वे विभिन्न तहसीलों और उपखंडों में महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां निभा चुके हैं। अपने पूर्व कार्यकाल में उन्होंने राजस्व विवादों के त्वरित निस्तारण और जनसुनवाई की पारदर्शी प्रक्रिया से जनता का विश्वास जीता। उनकी छवि एक कर्मठ, ईमानदार और जनहितैषी अधिकारी की रही है।

स्वागत में दिखा उत्साह….
नए तहसीलदार के आगमन पर कार्यालय परिसर में उत्साह का माहौल रहा। स्थानीय नागरिक भी इस अवसर पर बड़ी संख्या में पहुंचे और उन्हें शुभकामनाएं दीं। समाजजनों का मानना है कि उनके नेतृत्व में दूनी क्षेत्र प्रशासनिक दृष्टि से नई ऊँचाइयों पर पहुंचेगा।


