27 अगस्त से 6 सितंबर तक होंगे कार्यक्रम…
देवली:-(बृजेश भारद्वाज)। विश्व हिंदू परिषद के तत्वाधान में 27 अगस्त से 6 सितंबर तक श्री गणेश महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। आयोजन को लेकर गुरुवार को बोरड़ा गणेश जी को विधि विधान के साथ पूजा कर निमंत्रण भेंट किया गया।
इस मौके पर विश्व हिंदू परिषद एवं सर्व हिंदू समाज के कार्यकर्ताओं ने बोरड़ा गणेशजी मंदिर में पूजा अर्चना कर महोत्सव के निर्विघ्न सम्पन्न होने की कामना करते हुए गणेशजी को निमंत्रण दिया। आयोजन को लेकर बुधवार की रात्रि बगीचे के बालाजी परिसर में बैठक आयोजित की गई। बैठक में 10 दिवसीय कार्यक्रम को लेकर चर्चा की गई जिसमें उपस्थित कार्यकर्ताओं ने अपने-अपने विचार व्यक्त किए तथा सबने एक राय होकर कार्यक्रम को भव्य रूप देने का आह्वान किया।



