अंकित शर्मा ने शिव सरोली में अध्ययन करते हुवे नीट में की सफलता हासिल।

देवली:-(बृजेश भारद्वाज)। सरोली स्थित शिव विद्यालय के छात्र अंकित कुमार शर्मा पुत्र रमेश कुमार शर्मा रंगविलास हाल निवासी दूनी ने अपनी कड़ी मेहनत, गुरुजनों व माता पिता के आशीर्वाद से नीट में सफलता प्राप्त की है। शिव पब्लिक शिक्षा समिति,सरोली के निदेशक डॉ. शिवजी लाल चौधरी ने जानकारी देते हुवे बताया कि “सफलता की भी अपनी एक अदा होती है, वो उसी के कदम चूमती है — जो थक कर भी ना रुका होता है”

मूल गांव रंगविलास वर्तमान आवास गांव दूनी की पावन धरा से जन्मे, रमेश कुमार शर्मा एवं निर्मला देवी के सुपुत्र अंकित कुमार शर्मा ने नीट परीक्षा में सफलता प्राप्त कर ना केवल माता-पिता, बल्कि पूरे गांव, समाज, विद्यालय और अपने गुरुजनों का मान बढ़ाया है। कक्षा 8 से 12वीं तक की शिक्षा शिव पब्लिक सीनियर सैकेंडरी स्कूल, सरोली से प्राप्त की, फिर कोटा नगरी में दो वर्षों तक कठिन तपस्या के समान पढ़ाई की।दिन के 13-14 घंटे पढ़ना, परिवार से दूर रहकर हर सुख-सुविधा का त्याग करना, ये कोई आम बात नहीं — ये जुनून था, डॉक्टर बनने का! पहली बार असफलता मिली तो रुकना नहीं आया, दूसरी बार और भी दुगुने जोश से मैदान में उतरे और फिर सफलता उनके चरण चूमने को विवश हो गई। सिर्फ 19 वर्ष की आयु में नीट परीक्षा उत्तीर्ण कर जी.एम.सी सवाईमाधोपुर जैसे प्रतिष्ठित कॉलेज में प्रवेश पाया। जैसे ही सफलता की खबर आई पूरे परिवार, गांव और समाज और शिव शिक्षा समिति, सरोली में उत्सव-सा माहौल छा गया।

हर कोई कहने लगा “वाह लाडले! तूने तो अपने पिता का सिर गर्व से ऊँचा कर दिया।” विद्यालय परिवार ने अंकित का स्वागत सम्मान कर मुँह मीठा करवाया और आतिशबाजी की गई। इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंध निदेशक पवन माहेश्वरी, प्रधानाचार्य घासी लाल बलाई, प्रधानाध्यापक भँवर लाल गुर्जर, प्राचार्य गोविंद शर्मा, डॉ. शकुन्तला जैन दीपक शर्मा, राजेन्द्र शर्मा, शंकर बराला , शुभम नामा सहित संस्था के शिक्षक और कार्मिक उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *