स्काउट गाइड सहायक जिला कमिश्नर विनोद तिवाड़ी को मिला राज्य स्तरीय शिक्षक पुरस्कार।

* समारोह में शिक्षामंत्री ने किया सम्मानित

देवली:-(बृजेश भारद्वाज)। अपने शैक्षिक नवाचारों और विद्यालय को उत्तरोत्तर प्रगति के पथ पर अग्रसर करने के लिए शिक्षक दिवस पर राज्य स्तरीय सम्मान समारोह में टोंक जिले के निवाई तहसील के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय चतुर्भुजपुरा के प्रधानाचार्य स्काउट गाइड के सहायक जिला कमिश्नर डॉ. विनोद कुमार तिवाडी को राज्य स्तरीय शिक्षक पुरस्कार से नवाजा गया। तिवाड़ी को यह सम्मान कक्षा नौ से बारह वर्ग में उनके द्वारा विद्यालय में किए गए नवाचारों , श्रेष्ठ परीक्षा परिणाम ,शैक्षिक तकनीकी के प्रयोग , ईको क्लब हरित विद्यालय, जैसे अनेक कार्यों को बेहतरीन तरीके से संचालित करने पर दिया गया।

चतुर्भुजपुरा का यह विद्यालय शैक्षिक नवाचारों से तो निरंतर बेहतरीन परिणाम दे ही रहा है साथ ही सह शैक्षिक गतिविधियों का संचालन भी स्काउट गाइड, एनएसएस ,एनसीसी, जैसी यूनिटों के माध्यम से किया जा रहा है, विद्यालय
सीसीटीवी कैमरों से लैस है , पीने के लिए शुद्ध ,शीतल जल की व्यवस्था है और यहां की हरियाली विद्यार्थियों को स्वस्थ शैक्षिक वातावरण प्रदान करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है । तिवारी ने इस पुरस्कार का श्रेय विद्यालय के समस्त कार्मिकों की टीम और छात्र-छात्राओं को दिया जिन सब के प्रयास से एक सफल शैक्षिक वातावरण का निर्माण हो सका। विद्यालय की सफलता के इन आयाम के पीछे ग्राम वासियों और भामाशाहों का भी पूर्ण सहयोग रहा है जिन्होंने विद्यालय की उन्नति में सहयोग प्रदान करने में कोई कसर नहीं छोड़ी ।

विद्यालय कार्मिकों सहित स्वयं प्रधानाचार्य तिवारी भी विद्यालय के भामाशाह के रूप में सहयोग दे चुके हैं । इस अवसर पर तिवारी ने कहा कि श्रेष्ठ शैक्षिक वातावरण का निर्माण कर विद्यार्थियों को श्रेष्ठ शिक्षा प्रदान करना ही हमारा प्रमुख ध्येय है जिससे निश्चय ही श्रेष्ठ परिणाम प्राप्त हो रहे हैं । पूर्व में प्रधानाचार्य तिवाड़ी विद्यालय की बोर्ड परीक्षा के टॉपर्स को हवाई यात्रा भी करवा चुके हैं। टोंक जिले से कक्षा नौ से बारह वर्ग के एक मात्र प्रधानाचार्य के रूप में इन्होंने ये सम्मान प्राप्त किया इस अवसर पर स्थानीय संघ से सचिव द्वारका प्रसाद प्रजापत,सह सचिव अनिल गौतम , कोषाध्यक्ष खेमराज मीणा व क्वाटर मास्टर मुकेश प्रजापति ने इस सम्मान पर प्रभारी कमिश्नर को बधाई व शुभकामनाएं दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *