देवली:-(बृजेश भारद्वाज)। इनरव्हील क्लब देवली द्वारा 4 सितम्बर को शहर स्थित द्वारका होटल में सेवा निवृत्त शिक्षकों के लिए गुरुवर का सम्मान हमारा सौभाग्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में शिक्षकों के लिए उपहार तथा स्नेह भोज के साथ खेलों का आयोजन किया गया। क्लब अध्यक्ष “मनाली गुप्ता” ने बताया कि कार्यक्रम का उद्देश्य सेवा निवृत्त शिक्षकों को उनके पुराने दिन याद दिलाना तथा उनके शिक्षा विभाग को दिए गई समय के लिए सम्मानित करना था।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में “डॉ. रेखा मंगल”A.I.P.S. को आमंत्रित किया गया। शिक्षकों ने कार्यक्रम में बढ़-चढ़ कर भाग लिया तथा अपने अनुभव साझा किये कार्यक्रम में अध्यक्ष मनाली गुप्ता, सचिव वर्षा मंगल, सह सचिव भारती अग्रवाल, श्वेता अग्रवाल, सोनु चौधरी, मीना सिंघल ज्योति मंगल, अनू शर्मा, अल्का अग्रवाल, आषा कटिया, जिया सुवालका, परिधि वीजय, सुनिता कुमारी, सुनीता गुप्ता , नेहा अग्रवाल, सुरभि जैन, शिला जैन आदी सदस्य उपस्थित रहे।


