देवली:-(बृजेश भारद्वाज)। पशुधन संरक्षण और सेवा के प्रति समर्पित भावना का उदाहरण प्रस्तुत करते हुए, आर.आर वेटरनरी महाविद्यालय, देवली द्वारा श्री सांवरिया सेठ गौशाला, में एक दिवसीय नि:शुल्क पशु चिकित्सा शिविर का सार्थक आयोजन किया गया। यह शिविर महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ. आर.एस. राठौर और निदेशिका नीलू अग्रवाल के प्रेरणादायी नेतृत्व में आयोजित किया गया।
अग्रवाल की देखरेख में यह आयोजन एक चिकित्सीय पहल से बढ़कर, ग्रामीण जनों के लिए आशा, सहयोग और पशुप्रेम की प्रेरणा बन गया। शिविर में गौशाला एवं पशुपालकों की गायों में विभिन्न मौसमी बीमारियों जैसे खुरपका-मुंहपका, गलघोंटू, अफारा, पेट के कीड़े, थनैला, न्यूमोनिया, खुर की समस्याओं व साथ ही अन्य सामान्य बीमारियां जैसे दूध का कम होना, जेर का नहीं गिरना, बच्चादानी में संक्रमण इत्यादि बीमारियों का निदान कर उपचार किया गया। गौशाला शिविर में सड़क हादसों में घायल पशुओ का जिनमे एक बछड़े के कान तथा दो गायों के पीछे वाले पैरो का भी सफल ऑपरेशन कर उपचार किया गया और उन्हें दर्द से राहत प्रदान की गयी
शिविर में गौशाला के संचालको एवं ग्रामवासी को पेट के कीड़े मारने की दवा तथा मल्टी विटामिन और मिनरल मिक्सचर का निःशुल्क वितरण किया गया। इस शिविर में पशु चिकित्सक डॉ. राहुल चौरसिया और डॉ. पियूष मंगल व चतुर्थ वर्ष के विद्यार्थियो ने सेवाएं प्रदान की।


