देवली:-(बृजेश भारद्वाज)। स्व. कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला की जयंती के उपलक्ष में श्री देव् शिक्षा समिति जहाजपुर के तत्वाधान में केशव ब्लड बैंक देवली के सहयोग से कुचलवाड़ा कलाँ में स्थित कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला गुर्जर छात्रावास में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया ।
देव शिक्षा समिति के अध्यक्ष शिवराज गुर्जर एवं संरक्षक ब्रजराज गुर्जर कुंचलवाड़ा कलाँ ने बताया कि गुर्जर समाज व अन्य समाजो के अधिकारों के लिए संघर्षरत रहे, सामाजिक उत्थान और शिक्षा के प्रति जागरूकता के लिए हमेसा तैयार गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति के संयोजक स्व. कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला जी की जयंती पर कर्नल किरोडी सिंह बैंसला छात्रावास कुंचलवाड़ा कलाँ में सर्व समाज के पुरुषों, महिलाओं, युवाओं द्वारा बढ़ चढ़कर रक्तदान किया गया । जिसमे कुल 125 यूनिट ब्लड डोनेट हुआ। रक्तदान शिविर में हेमराज गुर्जर, महेंद्र तिवाड़ी ,रामस्वरूप जी पंडेर, सुवालाल गुर्जर, नंदलाल गुर्जर ,रामकुवार गुर्जर चैन सिंह मीणा ,शिवराज जाट, परमेश्वर सोयल, अश्विनी चौधरी, नंदलाल गुर्जर संथली, लेखराज गुर्जर, दीपक गुर्जर, विक्रम गुर्जर, द्वारका गुर्जर, सोहनलाल गुर्जर समेत रक्तदाता उपस्थित रहे ।


