देवली:-(बृजेश भारद्वाज)। श्री अग्रवाल पंचायत संस्था देवली के तत्वाधान में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्री अग्रवंश शिरोमणि महाराजा अग्रसेन जी के जन्मोत्सव को समाज बंधुओं द्वारा बड़ी धूम धाम से मनाया जाएगा। इसके अंतर्गत नौ दिवसीय कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है ।
समाज के आकाश कंछल ने बताया कि श्री अग्रसेन जयंति महोत्सव के तहत कार्यक्रम 15 सितंबर से शुरू हुए एवं इसका समापन 23 सितंबर को होगा। इस दौरान बाजार एवं धर्मशाला सजावट , कैरम प्रतियोगिता, बैडमिंटन प्रतियोगिता , श्री अग्रसेन मेला, जूनियर खेल कूद, हाऊजी गेम, रक्तदान शिविर, लूडो किंग , महिला एवं बालिका खेलकूद , कपल प्रतियोगिता , महिला एवं बालिका सम्मेलन, क्रिकेट प्रतियोगिता, वाहन रैली , श्री अग्रवाल सम्मेलन, ध्वजारोहण , कलश शोभा यात्रा , भव्य शोभायात्रा, प्रीतिभोज, सांस्कृतिक कार्यक्रम, एवं पारितोषिक वितरण आदि कार्यक्रमों का आयोजन होगा । कार्यक्रम की शुरुआत 15 सितंबर को बाजार सजावट , एवं रात्रि को कैरम प्रतियोगिता से हुई । 16 सितंबर को प्रातः 8 बजे नगर पालिका स्थित बैडमिंटन कोर्ट में बैडमिंटन प्रतियोगिता आयोजित हुई जिसमें समाज बंधुओं ने भाग लिया ।


