देवली:-(बृजेश भारद्वाज)। ब्लेयर क्रिकेट अकेडमी, देवली के चार खिलाड़ियों का अण्डर 16 राज्य स्तरीय टूर्नामेंट हेतु चैलेंजर ट्रॉफी में चयन हुआ है, जो टोंक में चैलेंजर खेलेंगे और उसके पश्चात राज्य स्तरीय टूर्नामेंट की टीम में चयन होगा। वंश जैन, लक्की मीणा, उमेश मीणा एवं छवियांश कुमावत ये चारों खिलाड़ी 19 सितंबर से होने वाली चैलेंजर ट्रॉफी में खेलेंगे।
ब्लेयर क्रिकेट अकेडमी, देवली के कोच मंसूर अली खान ने बताया कि यह समस्त देवली के लिए गर्व की बात है कि केवल एक साल के भीतर ये दूसरा राज्य स्तरीय टूर्नामेंट है, जिसमे देवली से खिलाड़ियों का चयन हुआ है। टोंक के कोच इम्तियास अली खान ने भी इस पर खुशी जाहिर की और कहा कि एक साल में ही देवली से अच्छे परिणाम आने लगे है।
उन्होंने कहा कि देवली में प्रतिभा है और उस प्रतिभा को ब्लेयर क्रिकेट अकेडमी एक अच्छा मंच प्रदान कर रही है जल्द ही यहां से बच्चे राष्ट्रीय स्तर पर भी चयनित हो सकते है। सुविधाओं के अभाव में भी यदि पांच खिलाड़ी राज्य स्तर पर चयनित हो गए तो सुविधाएं दी जाए तो और भी खिलाड़ी चयनित हो सकते है।


