देवली:-(बृजेश भारद्वाज)। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के तत्वाधान में होने जा रहे अंडर 23 राज्य स्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट में देवली के दर्शील भारद्वाज का चयन हुआ है देवली के लिए गौरव की बात है की पहली बार किसी क्रिकेटर का चयन बी सी सी आई द्वारा आयोजित प्रतियोगिता में हुआ है
उनके कोच मंसूर अली खान ने भी इस पर हर्ष जताया है देवली में गत वर्ष ही ब्लेयर क्रिकेट अकादमी का शुभारंभ हुआ था और मात्र 1 साल के भीतर यहां से एक खिलाड़ी का राज्य स्तर पर चयन होना देवली के लिए गौरव की बात है मंसूर अली खान कोच ब्लेयर क्रिकेट अकादमी ने बताया कि आगामी अंडर 16 अंडर 14 टूर्नामेंट में भी अकादमी के खिलाड़ी ट्रायल देने जाएंगे और उम्मीद है कि उसमें से भी देवली से दो-तीन खिलाड़ियों का चयन होगा ब्लेयर क्रिकेट अकैडमी टोंक के कोच इम्तियाज अली खान ने भी इस पर बहुत खुशी जाहिर की ज्ञात हो कि इम्तियाज अली खान टोंक से एक विश्व स्तरीय खिलाड़ी खलील अहमद के भी कोच रहे हैं।


