देवली में दीक्षार्थी दीदी की निकली भव्य वैराग्य यात्रा।

देवली:-(बृजेश भारद्वाज)। विवेकानंद कॉलोनी स्थित पार्श्वनाथ धर्मशाला में चल रहे स्मृति परिवर्तन वर्षा योग 2025 के तहत परम पूज्य मुनि श्री 108 प्रणीत सागर जी महाराज संघ के सानिध्य में देशवर्ती सुमन दीदी की भव्य वैराग्य यात्रा शहर के मुख्य मार्ग से निकाली गई यह वैराग्य यात्रा चंद्र प्रभु मंदिर से प्रारंभ होकर महावीर जिनालय, शांतिनाथ जिलालय से पार्श्वनाथ धर्मशाला पहुंची जहां पर धर्मसभा में परिवर्तित हुई।

आयोजन स्थल पर चातुर्मास कमेठी एवं अग्रवाल जैन समाज के आयोजन में दीक्षार्थीकी गोद भराई की गई एवं उनके वैराग्य के प्रवचन हुए! इससे पूर्व दीक्षार्थी ने प्रणीत सागर जी महाराज से आशीर्वाद लिया एवं 23नवम्बर 2025 को सवाईमाधोपुर में गणिनी आर्यिका श्री 105 विशुद्धमती माताजी के सान्निध्य में होने वाली जैनेश्वरी दीक्षा के लिए समाज को निमंत्रण प्रदान किया। मीडिया प्रभारी विकास जैन टोरडी ने जानकारी देते हुए बताया की वैराग्य यात्रा के इस क्रम में दिनांक 20 सितम्बर 2025 को 3 नवम्बर 2025 को आचार्य श्री 108 सुंदर सागर जी महाराज के सान्निध्य में जयपुर में होने वाली 6 जैनेश्वरी दीक्षा के दीक्षार्थियों की भव्य गोद भराई एवं वैराग्य यात्रा का आयोजन चातुर्मास कमेठी एवं अग्रवाल जैन समाज के आयोजन में होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *