देवली:-(बृजेश भारद्वाज)। शुक्रवार को दोपहर 2 से 4 बजे तक नामदेव धर्मशाला मे (दर्जियों की धर्मशाला) में स्वस्थ और खुशनुमा जीवन विषय पर एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। जहाँ माउंट आबू के विश्व विख्यात प्रशिक्षक एवम मोटिवेशनल स्पीकर बीके कमल एवं अन्य की विशेष उपस्थिति रहेगी। यहाँ सभी ज्यादा से ज्यादा संख्या मे पधार कर कार्यक्रम का लाभ उठाए l





