देवली:-(बृजेश भारद्वाज)। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पनवाड़ से व्यावसायिक शिक्षा के विद्यार्थियों का इस सत्र का प्रथम औद्योगिक भ्रमण बुधवार को बड़े उत्साह के साथ संपन्न हुआ। विद्यालय की प्रधानाचार्य सुशीला देवी मीणा ने बस को हरी झंडी दिखाकर विद्यार्थियों को औद्योगिक भ्रमण हेतु रवाना किया।
इस अवसर पर व्यावसायिक शिक्षा प्रभारी हनुमान कुमावत तथा दोनों ट्रेड्स के व्यावसायिक प्रशिक्षक प्रमोद कुमार चौहान (इलेक्ट्रिकल/इलेक्ट्रॉनिक्स व हार्डवेयर) एवं राजाराम प्रजापत (हेल्थकेयर) भी उपस्थित रहे। प्रधानाचार्य ने बताया कि कक्षा 9वीं व 10वीं के विद्यार्थियों को वास्तविक कार्य स्थल का अनुभव दिलाने तथा भविष्य में रोजगार की संभावनाओं से अवगत कराने हेतु ऐसे औद्योगिक भ्रमणों का आयोजन किया जाता है। भ्रमण के दौरान हेल्थकेयर ट्रेड के विद्यार्थियों ने ज्योति किरण हॉस्पिटल देवली का दौरा किया
जहाँ एचओडी एवं सर्जन राजेंद्र मीणा ने उन्हें स्वच्छता की महत्ता तथा सामान्य चिकित्सकीय प्रक्रियाओं के बारे में विस्तार से बताया। वहीं इलेक्ट्रिकल/इलेक्ट्रॉनिक्स व हार्डवेयर ट्रेड के विद्यार्थियों ने आईटीआई ऊंचा का भ्रमण किया, जहाँ सहायक निदेशक अवनीश लुनिवाल ने दैनिक जीवन को सरल बनाने वाली मशीनों की कार्यप्रणाली तथा तकनीकी ज्ञान साझा किया। इस औद्योगिक भ्रमण से विद्यार्थियों में उत्साह देखने को मिला तथा उन्होंने इसे अपने लिए एक उपयोगी व ज्ञानवर्धक अनुभव बताया।



