श्री श्री 1008 हींगलाज मातेश्वरी मंदिर समिति के आम चुनाव करवाने की मांग।

देवली:-(बृजेश भारद्वाज)। गुरुवार को चाँदली के ग्रामीणों ने उपखण्ड अधिकारी एवं उपखण्ड मजिस्ट्रेट के नाम श्री श्री 1008 हींगलाज मातेश्वरी मंदिर समिति के आम चुनाव करवाने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन में बताया गया है कि
ग्राम चाँदली तहसील देवली जिला टोंक राजस्थान में प्रसिद्ध हीगलाज माता मंदिर है जो की काफी वर्षों पुराना मंदिर है। जहां पर वर्षपर्यन्त सैकड़ों की संख्या में भक्तगण दर्शन हेतु आते है तथा काफी चढ़ावा चढ़ाया जाता है।

ग्रामीणों का आरोप है कि कालान्तर में प्रभावशाली व्यक्तियो के द्वारा अपने आपको उक्त मंदिर का ट्रस्टी घोषित कर राजस्थान सरकार के देवस्थान विभाग से एक ट्रस्ट की स्थापना कर पंजीयन करवा लिया है। जिसमे शुरूआत से लेकर अब तक वे ही प्रभावशाली व्यक्ति पदाधिकारी बने बैठे हैं। जबकि सरकारी नियमो के अनुसार किसी भी समिति के आमचुनाव एक निर्धारित अवधि में नियत तिथि में होने आवश्यक होते है तथा आमचुनाव हेतु निर्धारित अवधि के लिए आमचुनाव की घोषणा करनी पड़ती है। ताकि कोई भी व्यक्ति लोकतांत्रिक रूप से पद हेतु चुनाव लड़ सके। परन्तु उक्त श्री श्री 1008 हींगलाज मातेश्वरी के स्थायी पदाधिकारियों के द्वारा अपने पद एवं प्रभाव के चलते लम्बे समय से समिति के आमचुनाव नहीं करवाकर स्वयं ही पदस्थापित चले आ रहे है।

जिसके विरूद्ध ग्रामवासियो के द्वारा  आयुक्त देवस्थान विभाग राजस्थान उदयपुर केम्प जयपुर के एक अपील संख्या 17/2023 उनवानी सुखलाल आदि बनाम भवानी सिंह आदि के नाम पेश किये जाने पर दौराने विचारण एवं बाद सुनवाई कार्यालय आयुक्त देवस्थान विभाग, राजस्थान उदयपुर केम्प जयपुर के द्वारा अपने न्यायोचित निर्णय दिनांक 08.12.2024 को जारी किया जिसमें पूर्व की समिति को भंग करने हेतु निर्देशित किया गया है। अतः पूर्व में दिये गये निर्णयों की पालना में श्री श्री 1008 हींगलाज मातेश्वरी चांदली समिति के आमचुनाव करवाने की मांग की गई है। ज्ञापन देने वालो में महावीर प्रसाद शर्मा, आत्माराम गुर्जर, कैलाश गुर्जर, परमेश्वर, रामलाल धाकड़, दुर्गा शंकर,मनीष, सत्येंद्र, दिनेश व सांवरिया समेत कई लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *