शुद्ध आहार मिलावट पर वार अभियान….
450 किलो मूंगफली तेल किया सीज।
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की छापा मार कार्यवाही, खाद्य पदार्थों के लिए नमूने……
देवली:-(बृजेश भारद्वाज)। आमजन को शुद्ध खाद्य सामग्री मिले इसके लिए प्रदेश भर में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग सतर्क नज़र आ रहा है। पूरे जिले में मिलावट खोरो के खिलाफ लगातार कार्यवाही की जा रही है। राज्य सरकार की मंशा अनुरूप शुद्ध आहार मिलावट पर वार अभियान के तहत चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा त्योहारी सीजन में खाद्य पदार्थों के लगातार नमूने भी लिए जा रहे हैं। इसी क्रम में खाद्य सुरक्षा आयुक्त टी शुभमंगला और जिला कलक्टर कल्पना अग्रवाल के निर्देश पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. शैलेन्द्र सिंह चौधरी द्वारा गठित टीम द्वारा स्वास्तिक ट्रेडर्स देवली के गोदाम पर छापा मारकर मूंगफली तेल श्री पार्वती स्वास्तिक ब्रांड का नमूना लेकर शेष बचे हुए लगभग 448 किलोग्राम तेल को मिलावट का अंदेशा होने के कारण जांच रिपोर्ट आने तक नियमानुसार सीज कर विक्रेता की सुरक्षित अभिरक्षा में सँभलवाया। इसी के साथ चंदू ट्रेडर्स बस स्टैंड देवली से पान मसाला विमल, लाल मिर्च पाउडर, घी का नमूना लिया, जैन दूध डेयरी से मिक्स मिल्क, पनीर का नमूना लेकर जांच हेतु प्रयोगशाला में भिजवाया गया।
खाद्य सुरक्षा अधिकारी मदन लाल गुजर ने बताया की जांच रिपोर्ट में मिलावट पाएं जाने पर खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 को तहत कठोर कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने बताया की दीपावली के त्यौहार तक लगातार मिलावट के खिलाफ अभियान जारी रहेगा। खाद्य सुरक्षा अधिकारी के साथ टीम में अविनाश साहू, कालूराम, तिलक वर्मा आदि उपस्थित रहे।

नहीं कि गणेश रोड स्थित डेयरियों पर कार्यवाही….
लेकिन मज़े की बात तो ये है कि मीडिया द्वारा खबरे प्रकाशित करने के बावजूद साहब ने गणेश रोड स्थित डेयरियों पर कार्यवाही करने की जहमत नही उठाई। जो कि इस “शुद्ध आहार मिलावट पर वार अभियान” पर सवाल खड़े करता है। कि आखिर क्या मजबूरी है कि साहब उस ओर जाने से कतरा रहे है।जानकारी के अनुसार डेयरी पदार्थो में जहर का कारोबार सबसे ज्यादा उक्त स्थान पर ही फल फूल रहा है। क्या ये अभियान सिर्फ खानापूर्ति बनकर रह गया है? जनता को इंतज़ार है बड़ी कार्यवाही का……



