देवली:-(बृजेश भारद्वाज)। शहर के रीको एरिया में एक अवैध डंपिंग यार्ड बना हुआ है जहाँ पर व्यपारियो द्वारा उक्त जगह पर कचरे ,मिट्टी, मलबे को खाली किया जाता है।
वहीं रीको एरिया के व्यापारियो ने इस मलबे वाली जगह पर जेसीबी से खड्डे करवा रखे हैं। जिससे पशुओं के लिए बहुत ही ज्यादा गंभीर खतरा पैदा हो गया है। जानकारी के अनुसार अभी जहाँ मलबा डाल रहे हैं वह जगह गार्डन के लिए आरक्षित है। आज इस मलबे के कारण एक गौमाता बुरी तरह से इसमें फ़स गई । जिसको क्रेन की मदद से निकाला गया।



