देवली:-(बृजेश भारद्वाज)। आज ग्राम पंचायत गावड़ी के ग्राम रघुनाथपुरा में राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय का ग्रामीण व विद्यालय स्टाफ के साथ विद्यालय में एक साधारण मीटिंग करके विद्यालय की जीर्ण शीर्ण कमरों के बारे में बात की तो मौके पर कमरों में कई जगह दीवारों पर दरारें आ रही है छतों से पानी टपक रहा है जिससे विद्यालय के कक्षा कक्ष में लगें पंखे व लाइटे खराब हो गई।
बाद में सभी ग्रामीणो ने प्रस्ताव लिया कि दो कमरों की ज्यादा हालत खराब है व गिर भी सकते हैं जिसे लेकर संबंधित अधिकारियों को लिखित में सूचना भी दे दी गई है इस दौरान मौके पर पूर्व सरपंच गोवर्धन मीना, प्रधानाध्यापक कन्या मीना, सुरेश, रायसिंह, जितेंद्र, भरतराज, रामकुवार, रामप्रताप, गोकुल, गोपाल सहित कई व्यक्ति मौजूद थे।


