देवली:-(बृजेश भारद्वाज)। खाटू श्याम जी के जन्मदिन के पावन अवसर पर श्री श्याम मंदिर सिरोही धाम देवली में एक विशाल भजन संध्या का आयोजन किया जा रहा है। यह कार्यक्रम 1 नवम्बर की शाम 7 बजे से प्रभु इच्छा तक आयोजित होगा।

भजन संध्या में प्रसिद्ध भजन गायक कलाकार नरेश डिग्गा (वृंदावन), राहुल अग्रवाल, तथा नितिन मंगल अपनी भक्तिमय प्रस्तुतियों से श्याम भक्तों को भावविभोर करेंगे। कार्यक्रम में अंबिका म्यूजिकल ग्रुप के सुमधुर संगीत की प्रस्तुति रहेगी। कार्यक्रम के दौरान छप्पन भोग, भव्य दरबार, और पुष्प वर्षा जैसे आकर्षक आयोजन भी किए जाएंगे। आयोजन समिति ने सभी श्याम भक्तों से समय पर उपस्थित होकर इस भक्ति संध्या का लाभ लेने का अनुरोध किया है।
📍 स्थान: श्री श्याम मंदिर, सिरोही धाम, देवली
🕖 समय: शाम 7 बजे से प्रभु इच्छा तक….





