देवली:-(बृजेश भारद्वाज)। प्रसिद्ध भामाशाह इंजीनियर नवल मंगल ने मंदिर परिसर में बनी भोजशाला में श्रद्धालुओं को आवारा पशुओं से होने वाली परेशानी से बचाने के लिए जाली व गेट लगवाया है। अब भोजशाला में यह व्यवस्था हो जाने से श्रद्धालुओं को भोजन बनाने एवं भोजन शाला में भोजन करने में आवारा पशुओं के कारण होने वाले व्यवधान एवं गंदगी से निजात मिल सकेगी।
मंदिर ट्रस्ट भामाशाह नवल मंगल का हार्दिक आभारी है, पूर्व में भी मंदिर परिसर में विभिन्न विकास कार्यों में मंगल का मंगल वाटिका, दोनों भोजन हालों की फेंसिंग, वॉटर चिलर, नकद राशि एवं अन्य रूपों में अमूल्य सहयोग मिलता रहा है। ट्रस्ट के सभी सदस्य एवं श्रद्धालु श्री नवल मंगल के हार्दिक आभारी हैं एवं आपके उत्तम स्वास्थ्य एवं उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं।


