देवली:-(बृजेश भारद्वाज)। देवली के नवनियुक्त पुलिस उपाधीक्षक हेमराज ने सोमवार शाम दौलता मोड़ स्थित अपने कार्यालय में कार्यभार संभाल लिया है। कार्यभार संभालने के बाद नए डीएसपी हेमराज ने मंगलवार सुबह सर्कल के थाना प्रभारियों की एक बैठक ली।
इस बैठक में उन्होंने सर्कल के विभिन्न अपराध फाइलों की समीक्षा की और लंबित प्रकरणों के त्वरित निस्तारण की बात कही। क्षेत्र में होने वाले अपराधों के बारे में जानकारी जुटाई।।बैठक के दौरान देवली थाना प्रभारी दौलतराम गुर्जर, दूनी और नासिरदा थाना प्रभारी मौजूद थे। नए डीएसपी हेमराज ने अधिकारियों और स्टाफ से मुलाकात कर अपनी कार्यप्रणाली की जानकारी दी। उल्लेखनीय है कि डीएसपी हेमराज देवली से पहले समीप के हनुमान नगर थाने के थाना प्रभारी रह चुके हैं। वे हनुमान नगर में तब प्रभारी थे। जब थाने की शुरुआत हुई थी।



