शिक्षक संघ राष्ट्रीय की महिला संवर्ग बैठक संपन्न।

देवली:-(बृजेश भारद्वाज)। राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय उपशाखा देवली की महिला संवर्ग बैठक का आयोजन कुँचलवाड़ा रोड स्थित आदर्श विद्या मंदिर में किया गया जिसमें महिला शिक्षिकाओं ने उत्साह के साथ भाग लिया उप शाखा महिला मंत्री उषा रानी गहलोत ने बताया कि सर्वप्रथम अतिथि महिला वक्ताओं द्वारा मां सरस्वती व जयदेव जी पाठक की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित किया और कार्यक्रम की शुरुआत की

तीन सत्रों में हुई इस बैठक में प्रथम सत्र में मुख्य वक्ता प्रधानाचार्य वसुधा शर्मा व अनीता लाठी सहित बैठक में सम्मिलित सभी महिला कार्यकर्ताओं का स्वागत किया गया मुख्य वक्ता अनीता लाठी ने रानी अबक्का चोटा के जीवन परिचय,त्याग और महिलाओं के लिए उसके योगदान के संदर्भ में प्रकाश डाला, वसुधा शर्मा ने संगठन के लिए समर्पण भाव और कार्यकर्ताओं के नैतिक दायित्वों के विषय में विस्तार से समझाया द्वितीय सत्र में मुख्य वक्ता रिंकू पंचोली ने संगठनात्मक रीति पर चर्चा की और राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय की संरचना व योगदान के बारे में बताया प्रथम सत्र की अध्यक्षता उषा रानी गहलोत द्वारा की गई

व द्वितीय सत्र में अध्यक्षता जिला महिला मंत्री संगीता सिंह ने की ,तीसरा सत्र खुला सत्र हुआ जिसमें मुख्य वक्ता कैलाश वर्मा ने जिज्ञासा समस्या व समाधान विषय पर अपने विचार प्रस्तुत किए, कार्यक्रम के अंत में प्रवासी कार्यकर्ता के रूप में सम्मिलित हुए जिला कोषाध्यक्ष विमल विजयवर्गीय का उप शाखा के मंत्री अनिल गौतम, वरिष्ठ उपाध्यक्ष नवीन गौतम, जिला सदस्य राजेश शर्मा ,भगत सिंह मीणा व पूर्व अध्यक्ष द्वारका प्रसाद काला द्वारा दुपट्टा पहन कर स्वागत किया गया अंत में उपशाखा महिला मंत्री उषा रानी गहलोत ने पधारे हुए सभी शिक्षकों का आभार प्रकट किया साथ ही समय-समय पर इस प्रकार के आयोजनों से महिला संगठन को मिलने वाली मजबूती के बारे में भी बताया। इस अवसर पर संध्या किरण, बील कंवर, अंतिम बाला जैन,गायत्री शर्मा,अंजना नायक कमलेश कुमारी मीणा सहित लगभग पचास से अधिक महिला शिक्षिकाएं उपस्थित रही। मंच संचालन व्याख्याता अरुणा चौधरी ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *