देवली:-(बृजेश भारद्वाज)। बस स्टैंड परिसर स्थित बुकिंग के समीप बने इंदिरा रसोई के कर्मचारियों की लापरवाही का मामला सामने आया है।मामले के तहत कर्मचारी रविवार रात बोरिंग चलाकर सो गए।
जिससे घंटों पानी व्यर्थ बहने से कई लीटर पानी की बर्बादी हुई है। इसके चलते पूरी रात टंकियों से पानी ओवरफ्लो होकर बहता रहा। क्षेत्र के लोगों ने बताया कि यहां सुलभ कंपलेक्स के पास नगरपालिका के एक सरकारी बोरिंग है।
जिससे कनेक्शन इंदिरा रसोई को दिया गया है। यहां से दिए गए कनेक्शन इंदिरा रसोई की छत पर रखे टंकियों में पानी एकत्र किया जाता है। लेकिन बीती रात कर्मचारी बोरिंग चलाकर सो गए। रातभर पानी ओवरफ्लो होकर बहता रहा।
इसका पता सुबह 6 बजे करीब आसपास के फल विक्रेताओं के पहुंचने पर लगा। जहां रसोई के आसपास काफी मात्रा में पानी जमा हो गया। वह लोग कर्मचारियों को उठाने गए।
लेकिन उनकी नींद नहीं टूटी। वहीं बाद में पालिका के जमादार को बुलाकर यह जानकारी दी गई। लेकिन कर्मचारियों की लापरवाही से हजारों लीटर पानी की यूं ही व्यर्थ बर्बादी हुई है।
ऐसे में पालिका प्रशासन को चाहिए कि ऐसे लापरवाह कर्मचारियों के विरुद्ध कार्यवाही करनी चाहिए, ताकि भविष्य में इस तरह से पानी की बर्बादी ना हो।