देवली:- (बृजेश भारद्वाज)। बुधवार को असहाय बच्चों को सहारा देने के लिए मयूर इंटरनेशनल स्कूल के निदेशक अजय मेवाड़ा ने भावुक पहल की है। बता दे कि जूनिया गांव के रामजस गुर्जर की आज से 12 दिन पहले अज्ञात वाहन की टक्कर से मृत्यु हो गई थी और बच्चों की मां का भी 3 साल पहले स्वर्गवास हो चुका था सारे घर का भार 85 साल के बुजुर्ग दादा जी पर है जो खुद भी दूसरों पर आश्रित है। दोनो असहाय बच्चे कृष्ण गुर्जर, चिंकेश गुर्जर कक्षा 7 में अध्ययन करते है।
मगर अब आर्थिक तंगी के कारण शिक्षा व पेट पालन का गंभीर संकट उत्पन्न हो गया है। इन हालातों को देखते हुए उक्त स्कूल के निदेशक ने बड़ा दिल रखते हुए बच्चो को मयूर इंटरनेशनल स्कूल में आगे की शिक्षा, रहना, पहनना, खाना और भी सुविधाएं निशुल्क प्रदान की गई है वही बेटी के लिए 5000 की आर्थिक सहायता नगद प्रदान की गई व आगे भी यथा संभव इन अनाथ बच्चों की मदद का आश्वासन दिया। इस मौके पर देवली भाजपा मंडल उपाध्यक्ष आशीष पंचोली भी मौजूद रहे।



