देवली:-(बृजेश भारद्वाज)। श्री सेन समाज विकास समिति (पुरव्यान) चारो चौताला राजमहल जिला टोंक की नवीन कार्यकारिणी का सर्वसम्मति से गठन किया गया है। जहाँ अध्यक्ष पद पर सीता राम सेन(पूवलिया),कोषाध्यक्ष रामनिवास सेन(देवली गांव),उपाध्यक्ष लादू सेन (रामपुरिया),प्रवक्ता सुनील सेन(अमरवासी),सचिव पद पर गुलाब चंद सेन(चारनेट),संघटन मंत्री नवरत्न सेन(फागी),व महामंत्री की अहम जिम्मेदारी दशरथ सेन(टोड़ा रायसिंह) को सौंपी गई है। कार्यकारिणी के गठन उपरांत सभी नवीन पदाधिकारीयो का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया व समाज के विकास कार्यों पर चर्चा की गई।


