पुराने पंचायत भवन की जगह नई सार्वजनिक लाइब्रेरी स्थापित करने की मांग,सौंपा ज्ञापन।

देवली:-(बृजेश भारद्वाज)। गुरुवार को देवली गांव वासियों ने अजय सिंह शक्तावत के नेतृत्व में अधिशासी अधिकारी, देवली नगरपालिका को ज्ञापन सौंपकर पुराने पंचायत भवन की जगह नई सार्वजनिक लाइब्रेरी स्थापित करने की मांग की है।


ज्ञापन में बताया गया है की क्षेत्र में स्थित पुराना पंचायत भवन लंबे समय से जर्जर अवस्था में पड़ा है तथा वर्तमान में उसका उपयोग भी नहीं हो रहा है। यह स्थान नगर के बीचों-बीच होने के कारण सार्वजनिक उपयोग के लिए अत्यंत उपयुक्त है। नगर के छात्रों, प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले युवाओं तथा आम नागरिकों को अध्ययन हेतु एक शांत और सुव्यवस्थित स्थान की आवश्यकता लंबे समय से महसूस की जा रही है। यदि इस स्थान पर नई सार्वजनिक लाइब्रेरी की स्थापना की जाए तो यह पूरे नगर के लिए अत्यंत लाभकारी सिद्ध होगी। इससे न केवल शिक्षा स्तर में सुधार होगा बल्कि युवाओं को सकारात्मक वातावरण भी प्राप्त होगा।

अतः पुरानी पंचायत भवन की जगह नई आधुनिक लाइब्रेरी निर्माण हो ताकि नगरवासियों को इसका लाभ मिल सके। ज्ञापन देने वालो में पार्षद संजय सिंघल,नंदलाल माली,संपत,सुरेश व अजय कुमार माली समेत कई लोग मौजूद रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *