मासूम को न्याय नही मिला तो उग्र आंदोलन के साथ होगा चक्काजाम:-भीमराज जैन।

देवली:-(बृजेश भारद्वाज)।बीते दिनों राजस्थान सरकार के मंत्री के एस्कार्ट में चले रहे ओवर स्पीड वाहन ने हिंमाशु धाकड पुत्र शिशुपाल धाकड निवासी गोपीपुरा तहसील देवली जिला टोंक राज० को टक्कर मार दी थी जिससे दौराने उपचार हिमांशु धाकड की दिनांक 13.10.2025 को रात्रि एस०एम०एस० अस्पताल जयपुर में मृत्यु हो गई थी। काफी समय हो गया लेकिन सरकार द्वारा उक्त सम्बन्ध मे कोई उचित कार्यवाही नहीं की  और ना ही कोई ठोस कदम उठाया गया है।

जिससे की सर्वसमाज मे भारी आक्रोश पैदा हो गया है वही  उपखण्ड कार्यालय के बाहर अनिश्चित कालीन धरना दिया जा रहा है। अतः गुरुवार को नगरपालिका देवली पार्षद लोकप्रिय जननेता भीमराज जैन ने तीखे शब्दों में चेतावनी देते हुए कहा कि सरकार द्वारा जल्द से जल्द उक्त सम्बन्ध मे उचित कार्यवाही करते हुये पीडित परिवार को राहत दिलवायी जानी चाइये।

अगर सरकार पीड़ित परिवार को 50 लाख व एक व्यक्ति को सरकारी नोकरी नही देती है तो सर्वसमाज को सड़को पर उतरना पड़ेगा चक्काजाम होंगे देवली शहर को बंद रखकर उग्र आन्दोलन किया जाएगा।  जिसकी समस्त जिम्मेदारी सरकार / प्रशासन की होगी।इस दौरान पार्षद पंकज जैन,अजय मेवाड़ा,सत्यनारायण सरसडी समेत कई लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *