देवली:-(बृजेश भारद्वाज)। राजस्थान सरकार के सभी पेंशनर एवं फेमेली पेंशनर से आग्रह है की वो अपना जीवन प्रमाण पत्र 30 नवंबर 2025 से पूर्व आवश्यक रूप से जमा करादे,अन्यथा उनको दिसंबर माह की पेंशन का भुगतान रोका जा सकता हैं।
उपकोषाधिकारी के.सी.वर्मा ने वताया की जिन पेंशनर ने अभी तक अपना जीवन प्रमाण पत्र जमा नहीं कराया है वो स्वयं उप कोष कार्यालय मे अपने आवेदन के साथ आपने आधार कार्ड,पेन कार्ड एवं पी.पी.ओ.की छाया प्रति के साथ उपस्थित होकर जमा करा सकते हैं या फिर किसी राज्य कर्मचारी की SSO आई डी से भी उप लोड करवा सकते हैं ,किसी भी प्रकार की कठिनाई होने पर उप कोषाधिकारी से सम्पर्क कर सकते है।


