देवली:-(बृजेश भारद्वाज)। क्षेत्र के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय ऊंचा के प्रधानाचार्य राकेश जैन की प्रेरणा से विद्यालय स्टाफ राउमावि ऊंचा की ओर से 40,000/- कीमत के 30 सेट, बाइट एकेडमी माध्यमिक विद्यालय ऊँचा के निदेशक सुनीता जेतवाल की ओर से 15 सेट कीमत 21000/-संस्कृति पब्लिक स्कूल ऊंचा के निदेशक अर्पित जैन जबर की ओर से ।। सेट कीमत 16500/- बाबूलाल दीपक माध्य-विद्यालय ऊँचा के निदेशक रणजीत दीपक की ओर से 8 सेट कीमत 11000/- विजन इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल ऊँचा के निदेशक विकास सिंहल की ओर से 11 सेट कीमत 15000/विद्यालय को सप्रेम भेटकर विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना की।
सरपंच रामराज मीणा, ग्रामवासी अजय मीणा ने 5100/- का फर्नीचर एवं SDMC के सदस्य दिनेश सिंह राणावत की ओर से 3100/- कीमत के 2 सेट विद्यालय को सप्रेम भेट किया। विद्यालय परिवार की ओर से सभी भामाशाहो का माल्यार्पण कर स्वागत किया।

