जनता अगर मेरे कार्य से संतुष्ट नही हो तो बताए में पद से इस्तीफ़ा दे दूँगा:- सरपंच छोटू लाल बैरवा।

राजनीति

*सरपंच ने कार्यकर्ताओं के बीच मूल्यांकन के लिए रखा साढ़े तीन साल का कार्यकाल।

देवली:-(बृजेश भारद्वाज)। कुँचलवाडा पंचायत सरपंच छोटू लाल बेरवा ने अपने साडे तीन साल के कार्यकाल का रिपोर्ट कार्ड अपने कार्यकर्ताओं के बीच मूल्यांकन के लिए रखा ओर उनसे आग्रह किया की मेरे साडे तीन साल के कार्यकाल में किए गए कार्यों व व्यवहार से अगर संतुष्ट नही हो तो बताए में अपने सरपंच पद से इस्तीफ़ा दे दूँगा ओर नया सरपंच चुनने का अधिकार में आपको देता हूँ

छोटूलाल बेरवा ने कार्यकर्ताओं बताया की कार्यकाल के शुरुआत में ही क़ोरोना जेसी महामारी आ गई जिससे निपटने में जो पंचायत की जनता के लिए कार्य किया वो जहाजपुर पंचायत समिती ही नही पूरे भीलवाड़ा ज़िले की किसी भी पंचायत में कुँचलवाडा पंचायत के मुक़ाबले सरपंच व उसकी टीम ने जो कार्ये जनता के बीच रहकर किए जेसे अपनी जेब से आक्सीजन मसीने ऑक्सिमिटर जेसे अन्य उपकरण ,दवाइयाँ उपलब्ध करवाना ,स्कॉर्पीओ गाड़ी को एम्बुलेंस बनाकर जनता की सेवा में लगाना ,आयुर्वेदिक काढ़ा , सेनेटराइजेसंन करवाना ,मास्क उपलब्ध करवाना ,सो डेड़सो रुपए किलो बिकने वाली सब्ज़ियों को चार पाँच किलो रुपए किलो में पंचायत क्षेत्र में घर घर सुलभ करवाना,ग़रीबों में तीन चार बार निशुल्क राशन की व्यवस्था आदि कार्य करवाए गए

व मरीज़ों को हॉस्पिटल में पहुँच हाल जानना ओर यथासंभव मदद करना आदि कार्य निस्वार्थता भाव से किए जो कि पूरे ज़िले में रिकोर्ड कार्य था ।जिसके लिए भामाशाह राम सिंह शक्तावत को उपखंड स्तर पर गणतंत्र दिवस समारोह में सम्मानित भी किया गया है। आज़ादी के बाद पंचायत के श्रमिकों को जितने श्रमिक दिवस रोज़गार मिला उससे दोगुने से अधिक इन साडे तीन सालो में नरेगा में रोज़गार के अवसर उपलब्ध करवाया जिससे तीन करोड़ से अधिक राशी गरीब जनता के जेब में गई जो भी एक रिकोर्ड है ।

पंचायत क्षेत्र में कीचड़ की समस्या को ख़त्म करते हुए साढे नो किलोमीटर सड़क का निर्माण करवाया गया।गाँव के चारों ओर के रास्ते बंध पड़े थे उनको आपसी समझाईस से खुलवाकर ग्रेवल सड़क के निर्माण करवाए गए। शमशान घाटों पर कभी ध्यान नही दिया गया पहली बार उनके विकास का कार्ये प्रगती पर है ।कचोल सागर व जय सिंह सागर का विकास कार्यप्रगती पर है वहीं कुँचलवाडा गाँव की पहचान माँ बिज़ासन से जहाँ यात्री जाम से परेशान होते थे अब ग्राम पंचायत ने ऐतिहासिक कार्य कर रिंगरोड का कार्य प्रगती पर है। हनुमान नगर में नाला नाली व सी सी रोड के कार्य किए गए है व अब इसी कार्यकाल में सभी रोड डामर या सी सी करवाने के लिए बजट की व्यवस्था होने के क़रीब है।

हनुमान नगर के वार्ड नम्बर सात से तेरह नम्बर के वार्डों में पन्द्रह-पन्द्रह लाख के सी सी रोड नरेगा से स्वीकृत हो चुके है जो इसी वित्तीय वर्ष में पूर्ण करवाए जाएँगे। पन्द्रह लाख लागत का पक्का नाला पंचायत के सामने से ग्यारसी लाल खटीक के मकान तक स्वीकृत हो गया जो इसी वित्तीय वर्ष में निर्मित हो सकेगा। कुँचलवाडा रोड जो pwd का होने के बाद भी रिस्क लेकर ग्राम पंचायत ने गत वर्ष पटरियों पर wbm कार्य करवाया गया जिससे कुछ राहत ग्रामीण जनता को मिली।

ओर भी कई छोटे-मोटे कार्य ग्राम पंचायत में किए गए व धीरज गुजर के सहयोग से घर घर नल लगाकर पानी की टंकी का कार्य शुरू करवाया जो बनते ही पेयजल की समस्या ख़त्म हो सकेगी व पटवार मण्डल कुँचलवाडा में नही होने से ऊँचा के चक्कर लगाने पड़ते थे जिसके सम्बंध में धीरज गुर्जर से निवेदन किया जिसके परिणाम स्वरूप सत्ताईसवें दिन में पटवार मण्डल कुँचलवाडा की स्वीकृत हुआ ।

धीरज गुर्जर को समर्थन करने का ही परिणाम है की कुँचलवाडा में ग़रीबों के बच्चे इंगलिश मीडियम स्कूल में पढ़ पाएँगे। सरपंच ने इसके बाद कहा की जो काम हुए इससे में संतुष्ट नही हूँ विकास के ओर भी काम होने चाहिए थे पर कोरोनो महामारी में दो साल ख़राब हो गए ।क़ोरोना महामारी का नाम लेकर बच नही सकता यह बहाना नही पर यह भी एक कारण है।छोटू लाल ने यह भी बताया की कुछ लोग पट्टा बाँटने के ख़िलाफ़ थे ओर कह रहे थे की पहले हमें कुँचलवाडा रोड पर तीस गुणा सत्तर साइज़ नो पट्टे जिसकी आज बाज़ार क़ीमत लगभग छः सात करोड़ है के फ़र्ज़ी पट्टे दो अन्यथा कुँचलवाडा पंचायत पेरा फेरी में है पट्टे नही बाँटने देंगे जिस पर छोटू लाल ने कहा की मेने पदभार ग्रहण करते समय ही कह दिया था की न तो खाऊँगा ओर न खाने दूँगा

ओर कहा ढोल बजाकर पट्टे बाटूँगा ओर वही किया भी ग्रामीणों के घर के बाहर ढोल बजाकर पट्टे बाँटे जिनकी संख्या पूरे पंचायत समिती में रिकोर्ड भी है। पूरे कार्यकाल में नल बिजली ,भवन निर्माण की एन॰ओ॰सी॰,पट्टा वितरण ,आवास ,पंचायत के किसी भी कार्ये में मैं ,मेरा परिवार का सदस्य,कोई मेरा प्रतिनिधि या मेरे संरक्षक राम सिंह शक्तावत ने एक रुपया भी लिया हो तो बताना हाथों हाथ इस्तीफ़ा दे दूँगा ।


मेने कहा था न खाऊँगा न खाने दूँगा ओर वही किया है अतिक्रमियों की जेब से पेसे पंचायत के खाते में सीधे डलवा रहा हूँ। पंचायत की एक इंच ज़मीन बेची हो या फ़र्ज़ी पट्टे दिए हो बताए एक करोड़ का इनाम दूँगा ।ओर उनको भी चेताया जो जो लोग राजनीतिक प्रतिशोध के कारण सोशल मिडिया व होटलों पर बेठकर झुँटे आरोप लगाते है ओर पंचायत के विकास में बाधक बनकर एक टुलकिट बनकर बदनाम करने में लगे है ।

उनको में कहना चाहूँगा की तुम साधु के वेश में कालनेमी बनकर विकास के काम पर अड़ंगा मत लगाओ तुम्हारे पास एक भी सबूत हो तो भ्रष्टाचार का तो बताओ दोषी सिध्द होउ तो पाँच मिनट में पद छोड़ दूँगा।पूरे कार्यकाल में आपके बीच रहा हूँ सब के दुःख दर्द में हम साथ खड़े मिले है अब आप मूल्यांकन करे आप मेरे समर्थक हो मुझे पद पर आगे रहना है पद छोड़ना।

इसके जवाब में सभी में पंचायत के कार्य को सराहा व ग्राम विकास को अनवरत जारी रखने का आशीर्वाद दिया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *