देवली:-(बृजेश भारद्वाज)। देवली के भाजपा नेताओं ने सोमवार को आमजन से मिल रही शिकायतों के बाद राजकीय उप जिला चिकित्सालय देवली का मुआयना कर चिकित्सालय प्रभारी से व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने पर चर्चा की।
भाजपा के पूर्व जिला मंत्री जितेंद्र चौधरी ने बताया की चिकित्सालय में व्याप्त अव्यवस्थाओं को लेकर आम जन द्वारा मिल रही शिकायतों के मध्य नजर सोमवार को करीब एक दर्जन नेताओं ने उप जिला चिकित्सालय का मुआयना किया, इस दौरान वार्ड में कई अव्यवस्थाएं देखने को मिली। भाजपा नेताओं ने वार्ड में जाकर रोगियों के हाल पूछे तथा चिकित्सा व्यवस्थाओं की सुविधा के बारे में जानकारी प्राप्त की। इस दौरान चिकित्सालय में पानी की समस्या प्रमुखता से देखने को मिली। उन्होंने बताया कि भीषण गर्मी में वार्ड में एसी एवं कुलर बंद मिले तो सफाई व्यवस्था भी समुचित नहीं पाई गई। चिकित्सालय की समस्याओं को देखने के बाद भाजपा नेताओं ने चिकित्सालय प्रभारी डॉ. राजकुमार गुप्ता से चर्चा कर समस्त व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने की मांग की। इस दौरान नगर पालिका पार्षद संजय सिंघल, भाजपा नेता बद्रीलाल चौधरी, संजय जैन, योगेंद्र सिंह, अशोक विजय, पराग भारद्वाज, अशोक दुबे, गोपाल बाजटा, विनोद धर्मानी, कमलेश वैष्णव, धनराज प्रजापत आदि मौजूद रहे।