देवली:-(बृजेश भारद्वाज)। भारत विकास परिषद के तत्वाधान में अग्रवाल धर्मशाला देवली में सात दिवसीय एक्यूप्रेशर और सुजोक पद्धति का मेगा स्वास्थ्य कैंप आयोजित किया जा रहा है।
इस स्वास्थ्य कैंप का उद्घाटन आज भाजपा शहर मंडल अध्यक्ष अंकित जैन डाबर ने किया। भारत विकास परिषद के अध्यक्ष दौलत जैन एवं कोषाध्यक्ष हुकुम चंद टेलर ने बताया कि स्वास्थ्य कैंप 25 जून से शुरू होकर 1 जुलाई तक चलेगा इसमें विभिन्न बीमारियों का इलाज एक्यूप्रेशर और सुजोक पद्धति से किया जाएगा। जिसमें डॉक्टर वीरेंद्र जैन, डॉ एसके चौधरी डॉक्टर गुड़िया चौधरी और डॉ धर्मेंद्र कुमार अपनी सेवाएं देंगे।