देवली:-(बृजेश भारद्वाज)। राजस्थान सरकार के मुख्यमंत्री की घोषणा अनुसार टोंक जिले से मेधावी विद्यार्थियों का शैक्षिक भ्रमण मेवाड़ यात्रा के लिए रवाना हुआ। दल को स्काउट गाइड के जिला उपाध्यक्ष ,समाजसेवी नवल मंगल, एसीबीईओ अरुण कुमार शर्मा, आजीवन सदस्य अंकित जैन, नीरज जैन, ए एस आई कैलाश नाथ हनुमान थाना देवली ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
स्थानीय संघ के सचिव द्वारका प्रसाद प्रजापत ने बताया कि टोंक जिले से वर्तमान सत्र में कक्षा छह और सात में अध्ययनरत और पूर्व कक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर अधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों, उच्च स्तरीय स्काउट गाइड ,मेधावी खिलाड़ियों को वरीयतानुसार इस भ्रमण में मौका दिया गया है जिसके तहत चौबीस विद्यार्थियों और पांच शिक्षकों का यह दल पांच दिवसीय मेवाड़ यात्रा कर मेवाड़ की शौर्य परंपरा , इतिहास और संस्कृति का परिचय करेगा।

सह सचिव अनिल गौतम ने बताया कि दल देवली से मेनाल ,जोगनिया माता, चित्तौड़गढ़,सांवरिया सेठ, प्रताप गौरव केंद्र, हल्दीघाटी, कुंभलगढ़,नाथद्वारा गढबोर, द्वारकाधीश,राजसमंद अजमेर का पांच दिवसीय भ्रमण कर सत्रह अक्टूबर को लौटेगा। शैक्षिक भ्रमण दल में प्रभारी मनोज जैन,राजेश शर्मा, परमेश्वर खाती, ममता प्रजापति मार्गदर्शक रहेंगे।

