देवली:-(बृजेश भारद्वाज)। हरियालो राजस्थान के तहत एक पेड़ मां के नाम से मॉडल स्कूल में मेघा पौधारोपण किया गया।आज 200 नीम,50 क्रंच एवं 50 पौधे शीशम के लगाकर मॉडल विद्यालय ने हरियालो राजस्थान का संदेश दिया।
पर्यावरण एवं स्काउट प्रभारी श्री दुर्गा लाल गुर्जर की अगुवाई में बालक बालिकाओं एवं स्टॉफ ने बढ़ चढ़कर खुशी एवं मनोरंजन के साथ पौधें लगाए।इस अवसर पर प्रधानाचार्य नरेश कुमार मीणा ने सभी विद्यार्थियों को अपने जन्म दिवस पर एक पेड़ मां के नाम से लगाने हेतु प्रेरित किया।बालकों के साथ जितेंद्र सोयल , सुमन मीणा ,रामदेव गुर्जर, हरिराम मीणा ने भरपूर सहयोग किया। बहुत जल्दी विद्यालय परिवार द्वारा बगीची के बालाजी प्रांगण में पौधारोपण एवं श्रमदान किया जाएगा 14 एवं 15 जुलाई को विद्यालय प्रांगण में स्कूल सहयोग कर्ता चंद्र प्रकाश माहेश्वरी एवं शशि माहेश्वरी के द्वारा 100 नीम के पौधे लगाए जाएंगे जिसकी तैयारी विद्यालय परिवार द्वारा कर ली गई।



