देवली:-(बृजेश भारद्वाज)। उपखंड के पनवाड़ गांव से लकड़ेश्वर महादेव जी चौथी पैदल यात्रा रविवार 3 अगस्त को जाएगी प्राप्त जानकारी के अनुसार यात्रा संयोजक महावीर प्रसाद माली ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी सावन के पवित्र माह में श्री बांकेरा माताजी मंदिर से रवाना होगी।
जहां पर विधि विधान के अनुसार पूजा अर्चना करके डीजे की धुन में नाचते गाते रवाना होंगे प्राप्त जानकारी के अनुसार रमेश माली, राजकुमार खटीक, राजू मीणा ने बताया कि यह यात्रा पनवाड़ से रवाना होकर सदर बाजार गोपीनाथ जी मंदिर होते हुए श्री भूतेश्वर महादेव मंदिर पनवाड़ में ध्वज चढ़ाया जाएगा। उसके बाद यात्रा के दौरान भामाशाहों द्वारा फल चाय नाश्ता रास्ते में दिए जाएंगे उसके बाद यात्रा बेनपा, पगारा होते हुए लकडेश्वर महादेव के रविवार को 4:00 बजे पहुंच कर ध्वज चढ़ाया जाएगा उसके बाद भोजन प्रसादी वितरित की जाएगी।



