“देश के शहीदों की याद में पालिका कोष से निर्मित शहीद स्मारक आमजन को समर्पित” विधायक ने किया लोकार्पण।

राजनीति

देवली:-(बृजेश भारद्वाज)। नगरपालिका देवली द्वारा भरतपुर हाऊस के समीप पालिका कोष से निर्मित शहीद स्मारक का क्षेत्रीय विधायक हरीश चन्द्र मीना द्वारा फीता काटकर लोकार्पण किया गया। विधायक ने कार्यक्रम में उपस्थित जनसमूह को बताया कि देवली-उनियारा विधानसभा क्षेत्र में केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल का प्रशिक्षण केन्द्र स्थित है

इसके अलावा देवली के आस-पास के ग्रामीण क्षेत्र से काफी बच्चे भारतीय सेना आदि सैनिक बलों में कार्यरत है। क्षेत्र के कई बच्चों ने देश की सुरक्षा में अपनी जान न्यौछावर कर शहीदी प्राप्त की। किन्तु उनके सम्मानस्वरूप कोई प्रतीक चिन्ह पूरे विधानसभा क्षेत्र में नही था।

उन्होने नगरपालिका अध्यक्ष को देवली क्षेत्र में देश के शहीदों की याद में स्थायी प्रतीक चिन्ह के रूप में शहीद स्मारक निर्माण करवाने हेतु निर्देशित किया।

शहीद स्मारक हेत चयनित स्थल विवादग्रस्त होने से विधायक महोदय द्वारा केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के उच्चाधिकारियों से वार्ता कर चयनित स्थल पर ही शहीद स्मारक बनवाने का रास्ता साफ किया।

जिस पर नगरपालिका देवली द्वारा मण्डल बैठक में प्रस्ताव पारित कर शहीद स्मारक का निर्माण करवाया। शहीद स्मारक के लोकार्पण कार्यक्रम में केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल की एक टुकडी, बैण्ड वादक एवं उच्चाधिकारी उपस्थित रहकर सहयोग किया। साथ ही भरतपुर हाऊस के पश्चिमी ओर रिक्त पडी भूमि पर भी सौन्दर्यकरण हेतु उद्यान विकसीत किया गया

जिसका भी माननीय विधायक महोदय द्वारा लोकार्पण कर आमजन को समर्पित किया गया। विधायक महोदय द्वारा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय देवली में क्रिकेट मैदान बनाने हेतु शिक्षा विभाग के अधिकारियों से वार्ता कर खेल मैदान बनवाने का आश्वासन दिया। साथ ही आमजन से अपील की कि नगरपालिका द्वारा आमजन के उपयोग हेतु काफी कुछ किया है

आमजन को भी चाहिये की नगरपालिका द्वारा बनाये गये उद्यान, खेल मैदान आदि की स्वच्छता, सुरक्षा का ध्यान रखे ताकि यह सभी प्रतीक चिन्ह आने वाली पीढीयों तक सुरक्षित रह सके। उक्त लोकर्पण कार्यक्रम में नेमीचन्द जैन पालिका अध्यक्ष, गणेशराम जाट प्रधान, भारतभूषण गोयल उपखण्ड अधिकारी, वृताधिकारी देवली, महादेव मीणा ब्लॉक अध्यक्ष, सौरभ जिन्दल उपाध्यक्ष,अधिशासी अधिकारी सुरेशकुमार मीणा मय स्टाफ एवं नगरपालिका मण्डल के पार्षदगण कुंदन नथैया,सत्यनारायण सरसडी,रामनिवास मीणा,मेघा शर्मा सहित काफी संख्या में आमजन उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *