देवली:-(बृजेश भारद्वाज)। विश्व हिंदू परिषद और धार्मिक उत्सव आयोजन समिति के तत्वावधान में आयोजित गणेश महोत्सव में गत रात्रि सांवरिया सेठ की भजन संध्या का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम में प्रसिद्ध कलाकार बबलू राजस्थानी और भजन गायिका कृष्णा राठौड़ ने भजनों की प्रस्तुति दी। चितौड़गढ़ से आए बबलू राजस्थानी ने ‘सांवरिया का बैंक में खातो खुलवाया’, ‘मंडफिया जाबा की मारे मन में बसगी’ और ‘मुकदमा जीत गया रे राजाराम बन्या वकील’ समेत कई भजन प्रस्तुत किए। कृष्णा राठौड़ ने भी अपने भजनों से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। गणेश महोत्सव में भगवान सांवरिया सेठ का दरबार सजाया गया। देवली निवासी गौरांग पाराशर और नैतिक जैन ने भगवान का श्रृंगार किया। भजन संध्या में आए सभी श्रद्धालुओं ने दर्शन किए। कार्यक्रम के अंत में भगवान सांवरिया सेठ की शयन आरती की गई, जिसमें सैकड़ों लोग शामिल हुए।



