देवली:-(बृजेश भारद्वाज)। टोंक जिला माहेश्वरी सभा के तत्वाधान में माहेश्वरी जिला स्नैह मिलन एवं सम्मान समारोह की आयोजन समिति की बैठक माहेश्वरी भवन देवली में संपन्न हुई जिसमें उपस्थित समाज बंधुओ में 26 अक्टूबर 2025 को होने वाले स्नेह मिलन एवं सम्मान समारोह पोस्टर का विमोचन किया। सत्यनारायण माहेश्वरी ने जानकारी देते हुए बताया कि आगामी कार्यक्रम को भव्य रूप देने के लिए विभिन्न कमेटी का गठन कर जिम्मेदारी दी गई।
बैठक में मालपुरा,दूनी,उनियारा,टोंक,देवली नासिरदा,राजमहल,देवडावास एवं भरनी के सम्मानित समाज बंधु एवं जिला महिला संगठन,जिला युवा संगठन के पदाधिकारी उपस्थित रहे।



