देवली:-(बृजेश भारद्वाज)। जन-जन की आस्था के केंद्र कुंचलवाड़ा मां बीजाषण मन्दिर में आगामी 31 अगस्त को विशाल भण्डारे का आयोजन होने जा रहा है। जानकारी के अनुसार (राधा अष्टमी) को दोपहर 4. 15 से उक्त भंडारा शुरू हो जाएगा जहाँ हज़ारों की संख्या में माता के भक्तों को पंगत प्रसादी करवाई जाएगी।



