देवली:-(बृजेश भारद्वाज)। शहर में हज़रत मुहम्मद सल्लाहू अलैहिवस्सलम की आमद जश्न ए ईद मिलादुन्नबी के मुबारक मौके पर शाही ज़ामा मस्जिद में बच्चों का हौसला अफजाई प्रोग्राम का आयोजन शाही ज़ामा मस्जिद के मोलाना साकिब रज़ा साहब,इमाम नज्में इफ्तिखार साहब के सान्निध्य में आयोजित में किया गया।
इसमें बच्चों ने पैग़म्बर ए आमले कायनात पर नाते पाक पड़ी और रब की हमदमदों सना पेश की। इस दौरान बच्चों को तोहफ़े भेंट किए गए। जामा मस्जिद मदरसा के सदर सिराजुद्दीन खान, मुर्तजा अली, पल्लू भाई, शम्मी रंगरेज, अ. खालीक, शानू लोहार, सलीम खान आदि लोग मौजूद रहे। उक्त जानकारी समाज के प्रवक्ता हारून अंसारी द्वारा दी गई।


