महर्षि दधीचि जयंती पर विधि विधान से की पूजा अर्चना।

देवली:-(बृजेश भारद्वाज)। रविवार को महर्षि दधीचि की जयंती पर पूजा अर्चना व आरती विधि विधान से शास्त्री बनवारी दाधीच के सानिध्य में संपूर्ण हुई। देवली दाधीच समाज ने पूजा आराधना की व प्रसाद वितरण किया वहीं पूजा अर्चना के पश्चात दाधीच ब्राह्मण हितकारिणी समिति देवली की कार्यकारिणी के चुनाव भी हुए

जिसमें पूर्व कार्यकारिणी को यथावत अगले सत्र तक उन्हें ही निर्वाचित करने का सर्व सहमति से प्रस्ताव पारित हुआ। समाज के अध्यक्ष राजकुमार दाधीच, महामंत्री महेश दाधीच व कोषाध्यक्ष हेमेंद्र दाधीच का निर्वाचन हुआ। पूजन अनुष्ठान के समय समाज के सदस्य यज्ञेश दाधीच, हरिशंकर, सुरेंद्र, शत्रुघ्न दाधीच, हंसराज, राजेश शर्मा, अरविंद, भंवरलाल,यज्ञेश दाधीच, विजय, रेवती रमण, अभिषेक, नंद गोपाल, हरिदास पंकज दाधीच व मातृशक्ति भी उपस्थित रही। हर्ष व खुशी से पूजा अनुष्ठान का कार्य विधि विधान से संपन्न हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *